यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 0141-2222225, 98285-02666

6.2.12

मंत्री जी ने तेज कार चलाई, इस्तीफा देना पड़ा

ब्रिटेन में अदालती आदेश की अहवेलना करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोपी ऊर्जा मंत्री क्रिस हुन ने इस्तीफा दे दिया है। हुन पर आरोप है कि 12 मार्च, 2003 को स्टांस्टेड हवाई अड्डे से एसेक्स स्थित अपने आवास की ओर लौटते वक्त उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने का अपराध किया था। हुन ने आरोप से इंकार किया था।

ब्रिटेन में ड्राइविंग संबंधी अपराधों के मामलों में लाइसेंस को लेकर अंक दिए जाते हैं। जब इन अंकों की संख्या 12 हो जाती है तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाता है। हुन के सामने यह स्थिति भी पैदा हो सकती है।

हुन ने कहा, ‘मैं अपने आधिकारिक कर्तव्य अथवा अदालती सुनवाई के प्रभावित होने की स्थिति को टालने के मकसद से पद छोड़ रहा हूं।’-Adalat, Posted: 03 Feb 2012 06:45 AM PST

No comments:

Post a Comment

Followers