यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 0141-2222225, 98285-02666

2.2.12

वकील अपनी नई भूमिका से बेहद खुश


पानीपत जिला अदालत में आपसी सहमति से मामले को निपटाने संबंधी अपनी भूमिकाओं से जिला बार एसोसिएशन के वकील बेहद खुश हैं। वकीलों का मानना है कि इसका अच्छा परिणाम सामने आएगा।


उल्लेखनीय है कि जिला अदालत के छह वकील सिविल कोर्ट से जुड़े मामलों का निपटारा करेंगे। ये वे मामले होंगे जो सिविल कोर्ट से मध्यस्थता केंद्र भेजे जाएंगे। सड़क हादसे, पैसों की रिकवरी, धमकी, छोटी-मोटी चोरी, पारिवारिक कलह आदि मामले की बढ़ती लंबी-चौड़ी फाइल को निपटाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सभी जिलों में छह वकीलों का एक पैनल बनाने के निर्देश दिए थे। वकील अपनी नई भूमिका से बेहद खुश हैं।

जज भी अपने स्तर पर मामले को आपसी रजामंदी से निपटाने की सलाह देते हैं। माननीय जजों के पास समय का अभाव है। लिहाजा वकीलों की मध्यस्थता से अगर मामले का सौहार्द पूर्ण हल निकल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। वकीलों को इससे और आसानी होगी। किसी भी मामले में वकील ही कोर्ट में केस फाइल करेंगे, जिसके बाद केस मध्यस्थता केंद्र भेजा जाएगा। यहां पर अगर निपटारा हो गया तो भी वकीलों के लिए अच्छा होगा। अगर मामला नहीं निपटता है तो वकीलों को फिर से कोर्ट में मामले की कार्यवाही में भाग लेना पड़ेगा.-Adalat, Posted: 01 Feb 2012 06:03 PM PST

No comments:

Post a Comment

Followers