पानीपत जिला अदालत में आपसी सहमति से मामले को निपटाने संबंधी अपनी भूमिकाओं से जिला बार एसोसिएशन के वकील बेहद खुश हैं। वकीलों का मानना है कि इसका अच्छा परिणाम सामने आएगा।

जज भी अपने स्तर पर मामले को आपसी रजामंदी से निपटाने की सलाह देते हैं। माननीय जजों के पास समय का अभाव है। लिहाजा वकीलों की मध्यस्थता से अगर मामले का सौहार्द पूर्ण हल निकल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। वकीलों को इससे और आसानी होगी। किसी भी मामले में वकील ही कोर्ट में केस फाइल करेंगे, जिसके बाद केस मध्यस्थता केंद्र भेजा जाएगा। यहां पर अगर निपटारा हो गया तो भी वकीलों के लिए अच्छा होगा। अगर मामला नहीं निपटता है तो वकीलों को फिर से कोर्ट में मामले की कार्यवाही में भाग लेना पड़ेगा.-Adalat, Posted: 01 Feb 2012 06:03 PM PST
No comments:
Post a Comment