केंद्रीय जाँच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने बिहार में भ्रष्ट लोकसेवकों की संपत्ति जब्त करने वाले विशेष कानून को न सिर्फ सराहा है बल्कि इसे अपनाने की तैयारी भी कर रहा है। बिहार निगरानी ब्यूरो (विजिलेंस) के एक अधिकारी के मुताबिक इस कानून की खूबियों के आधार पर सीबीआई एक मसौदा तैयार कर सम्बद्ध मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार की ही तरह सीबीआई भी भ्रष्ट लोकसेवकों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहती है।

वह कहते हैं कि बिहार में भ्रष्ट लोकसेवकों की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया से सीबीआई बेहद प्रभावित है। उन्होंने बताया कि बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम 2009 (Bihar Special Courts Act, 2009) के तहत यह प्रावधान है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई के दौरान सरकार आरोपी की संपत्ति को जब्त कर उसका इस्तेमाल कर सकती है।-Adalat, Posted: 01 Feb 2012 06:39 PM PST
No comments:
Post a Comment