यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 0141-2222225, 98285-02666

1.2.12

कोई कॉपीराइट संगीत नहीं बजेगा फैशन वीक के दौरान

कोई कॉपीराइट संगीत नहीं बजेगा फैशन वीक के दौरान
Posted: 31 Jan 2012 03:29 AM PST

बेंगलुरू फैशन वीक-समर शावर्स 2012 का छठा सत्र 2 फरवरी से 5 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने आगामी बेंगलूर फैशन वीक कार्यक्रम के दौरान कोई ऐसे संगीत या वीडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी है जिसके कॉपीराइट अधिकार, संगीत कंपनियों की सोसायटी, फोनोग्राफिक परफार्मेंस लिमिटेड (Phonographic Performance Ltd.) के पास हैं.

न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह ने इंटरकांटिनेंटल होटल समूह InterContinental Hotels Group (IHG) और बेंगलूर फैशन वीक के अन्य आयोजकों को निर्देश दिया कि वे इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कोई संगीत नहीं बजायें जिसके लिए उन्हें फोनोग्राफिक परफार्मेंस लिमिटेड से लाइसेंस लेने की आवयकता पड़े. न्यायमूर्ति सिंह ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, वादी (फोनोग्राफिक परफार्मेंस लिमिटेड ) ने अपने पक्ष में एकपक्षीय और अंतरिम आदेश के लिए एक अच्छा मामला बनाया है.’’

उन्होंने कहा कि यह आदेश 6 मार्च तक लागू रहेगा जब इस मामले की अगली सुनवायी होगी.

इससे पहले फोनोग्राफिक परफार्मेंस लिमिटेड ने इस आशंका के साथ अदालत की शरण ली थी कि बेंगलूर फैशन वीक आयोजक उसकी ध्वनि रिकार्डिंग को फैशन शो और ‘आफ्टर ऑवर पार्टीज’ के दौरान अपेक्षित सार्वजनिक प्रदर्शन लाइसेंस प्राप्त किये बिना ही बजा सकते हैं. उसने कहा किसार्वजनिक प्रदर्शन लाइसेंस के बिना उसकी ध्वनि रिकॉर्डिंग को बजाना उसके कॉपीराइट का उल्लंघन होगा. स्त्रोत : अदालत 

No comments:

Post a Comment

Followers